'UPA में दरार डालने की साजिश Shiv Sena को नहीं करनी चाहिए'- 'सामना' के लेख पर Naseem Khan
एबीपी न्यूज़ | 27 Dec 2020 09:21 PM (IST)
कांग्रेस नेता नसीम खान ने यूपीए नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व सक्षम है..UPA का नेतृत्व सोनिया गांधी मजबूती के साथ कर रही हैं. UPA के नेतृत्व में शरद पवार ने अपनी भूमिका पहले से ही स्पष्ट की है. शिवसेना UPA का हिस्सा नहीं है, ऐसें में शिवसेना UPA और कांग्रेस को अपनी सलाह न दें.