Scindia के इस्तीफे पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- वक्त जयचंदों-मीर जाफरों को सबक सिखाएगा
ABP News Bureau | 10 Mar 2020 12:57 PM (IST)
मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने हमला करते हुए कहा है कि आने वाला वक़्त अपने स्वार्थों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 15 वर्षों तक किए गए ईमानदारी पूर्ण जमीनी संघर्ष के बाद पाई सत्ता को अपने निजी स्वार्थों के लिए झोंक देने वाले जयचंदों - मीर जाफरों को कड़ा सबक सिखाएगा.