विधानसभा में CM YOGI ने कहा जनता कभी नकारात्मकता को स्वीकार नहीं करती
ABP News Bureau | 29 Mar 2022 03:51 PM (IST)
सीएम योगी ने सदन के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सदन की गरिमा को मिलकर आगे बढ़ाएंगे. लोकतंत्र की परंपरा को मजबूत करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नकारत्मकता को समाज स्वीकार नहीं करता है. सकारत्मकता से ही लोक कल्याण संभव है. प्रदेश के विकास में पक्ष और विपक्ष दोनों का साथ जरूरी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी मार्च के पहले हफ्ते में ही दोनों तरफ से मिसाइलें चल रही थीं, लेकिन यह भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती ही है. यह भारत में ही सम्भव है कि राजनीतिक मतभेद चाहे जितने हों, हम मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहें.