CM Yogi Oath Ceremony की VIP Guest List, 11 CM, 5 डिप्टी CM और कई उद्योगपतियों को न्यौता | फटाफट
ABP News Bureau | 24 Mar 2022 11:48 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में सरकार गठन की कवायद अब और तेज हो गई है. आज योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल पर मंथन के बीच विधानमंडल के नेता चुने जाएंगे. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी के पर्यवेक्षक अमित शाह लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ में योगी की ताजपोशी की तैयारी धूमधाम से हो रही है. बडे मैदान में बडा़ सा मंच तैयार हो चुका है. 25 मार्च यानी कल शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट फाइनल करने के लिए दिल्ली में मीटिंग का दौर अब भी चल रहा है.