Farmers Protest : किसान महापंचायत में पहुंचे CM Arvind Kejriwal, किसानों को किया संबोधित
एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2021 06:12 PM (IST)
आज जींद में हुई किसान महापंचायत में अरविंद केजरीवल पुहंचे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई है उनकी शहादत पर उनको नमन करते हुए, किसानों को संबोधित किया. हालांकि अरविंद केजरीवल की इस महापंचायत में किसानो की संख्या में कमी दिखी, वजह मंच से अरविंद केजरीवाल और साथ ही मौजूद किसानों ने रोहतक में किसानों पर लाठी चार्ज और ट्रैफिक जाम को बताया.