Maharashtra में आज ही पेश होगा सरकार बनाने का दावा
ABP News Bureau | 26 Nov 2019 06:26 PM (IST)
शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. तीनों दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना जाएगा. इसके बाद तीनों पीर्टियों के नेता करीब 8.30 से 9 के बीच में राज भवन पहुंचेगे, उद्धव ठाकरे भी साथ में होंगे. इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत के हवाले से खबर है कि कल सुबह मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण होगा. बता दें कि शिवसैनिक शिवाजी पार्क को 'शिवतीर्थ' के तौर पर जानते हैं.