Chirag Paswan के समर्थकों का Pashupati Paras के घर के बाहर प्रदर्शन
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 01:39 PM (IST)
चिराग पासवान के समर्थकों ने पशुपति पारस के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. पशुपति पारस ने चिराग पासवान को तानाशाह कहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान में एक पद एक व्यक्ति की बात है जबकि चिराग एक साथ 3 पदों पर थे. पासवान जी के रहते बात अलग थी लेकिन अब संविधान के सबसे पार्टी चलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष बने रहने के लिए चिराग के पास बहुमत है ही नहीं