तेज बारिश में Chhattisgarh BJP का धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन, Raman Singh और Saroj Pandey भी शामिल
ABP News Bureau | 11 Sep 2021 09:18 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को बीजेपी लगातार बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में लगी हुई है। पिछले एक महीने से बीजेपी किसी न किसी माध्यम से धर्मांतरण पर विरोध जता रही है। पहले बीजेपी ने पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया । इससे पहले विधानसभा में भी इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी हंगामा कर चुकी है। आज धर्मांतरण के विरोध में बीजेपी के सभी बड़े नेता भारी बारिश में भीगते हुए राजभवन पहुंचे। भाजपा के विधायक , सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बीजेपी ने करीब 2 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला। इसके बाद सभी नेता राजभवन पहुंचे। भाजपा पूरे प्रदेश में धर्मांतरण का लगातार विरोध कर रही है।