राज्यों में CBI की 'No Entry' अब नहीं चलेगी | Raj Ki Baat
एबीपी न्यूज़ | 15 Nov 2020 09:54 PM (IST)
सीबीआई यानि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन इन दिनों अपनी जांच से ज्यादा राज्य सरकारों के नो एंट्री बोर्ड की वजह से सुर्खियों में है.. सुशांत केस के वक्त हुई सियासी उठापटक के बाद भी सीबीआई पर सवालिया निशान लगे थे.. विश्वसनीयता के संकट से गुजर रही सीबीआई के लिए ये नई बात नहीं है.. लेकिन एक तरफ कोर्ट सीबीआई को तोता बता चुका है और अब बीते कुछ महीनों से हालात ऐसे हो गए हैं कि 8 राज्यों ने सीबीआई जांच पर अपने अड़ंगे का पहरा डाल दिया है। राज की बात ये है कि सीबीआई अब जवाब देने का मूड बना चुकी है और कानूनी तरीके से निपटने की तैयारी हो रही है