Caste Census | क्या आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी की मांग वाजिब? | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 11 Aug 2021 09:43 PM (IST)
कई राज्यों में पचास फीसदी से ज्यादा आरक्षण है। लेकिन अब केंद्रीय स्तर पर आरक्षण की सीमा पचास पार ले जाने की बात हो रही है तो साथ में ये मांग भी उठ रही है कि जाति के आधार पर जनगणना हो। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि जाति पर जनगणना नहीं होगी।