CAB: राज्यसभा में SP बोली- मोदी सरकार जिन्ना के नक्शे कदम पर, देखिए Amit Shah का पलटवार
ABP News Bureau | 12 Dec 2019 07:57 AM (IST)
राज्यसभा में विपक्षी एकता औंधे मुंह गिरा लेकिन उससे पहले मुस्लिम मुक्त भारत करने का आरोप तक विपक्ष के नेताओं ने लगाया. जवाब देश की जनता को संसद से गृह मंत्री ने दिया. बता दें कि मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर संसद की मुहर लगावा दी है. अब इसके कानून बनने में बस औपचारिकता ही रह गई है... कल राज्यसभा में 6 घंटे से ज्यादा की चर्चा के बाद इस विधेयक पर वोटिंग हुई... जिसमें ये विधेयक राज्यसभा से पारित हो गया... बिल के पक्ष में 125 वोट और विरोध में 105 वोट पड़े.