CAB: गुवाहाटी में बढ़ा बिल का विरोध, पटना में धरने पर बैठे तेजस्वी यादव
ABP News Bureau | 11 Dec 2019 12:13 PM (IST)
नागरिकता बिल पर देशभर में विरोध हो रहा है. सबसे ज्यादा असम में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इधर पटना में गांधी मैदान में आरजेडी के तेजस्वी यादव धरने पर बैठ गए हैं. असम के गुवाहाटी में बिल के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया है. असम वेटनरी कॉलेज को छात्रों ने बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शऩ किया है. टायर जलाए गए हैं, नारेबाज़ी हुई है. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.