CAB: विपक्ष ने सरकार पर किए कई तीखे हमले, Amit Shah ने दिया हर सवाल का जवाब, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 12 Dec 2019 08:24 AM (IST)
आज की सुबह करोड़ों लोगों को नई जिंदगी देने वाली सुबह है. भारत में दशकों से शरणार्थी की जिंदगी जी रहे वो लोग जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हुए उन्हें आज से नई जिंदगी मिलने वाली है. मोदी सरकार ने अपने संकल्प को पूरा करते हुए नागरिकता संशोधन विधेयक पर संसद की मुहर लगावा दी है. अब इसके कानून बनने में बस औपचारिकता ही रह गई है... कल राज्यसभा में 6 घंटे से ज्यादा की चर्चा के बाद इस विधेयक पर वोटिंग हुई... जिसमें ये विधेयक राज्यसभा से पारित हो गया... बिल के पक्ष में 125 वोट और विरोध में 105 वोट पड़े. इस दौरान विपक्ष ने सरकार को कई बार घेरा लेकिन अमित शाह ने सबका जवाब दिया.