CAA Protest: दिल्ली हिंसा के लिए Kejriwal ने इस पार्टी को ठहराया जिम्मेदार
ABP News Bureau | 18 Dec 2019 03:51 PM (IST)
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए बेसहारा शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून का देशभर में विरोध हो रहा है. नागरिकता कानून को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन के बाद तनाव बढ़ गया है. संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बलों की तरफ से फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस हिंसा के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है. केजरीवाल ने कहा है कि इस हिंसा से आम आदमी पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा बल्कि विपक्षी पार्टियां फायदा लेने के लिए इस तरह की हिंसा में शामिल हैं.