BSP में बड़ी कार्रवाई, दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला गया
ABP News Bureau | 03 Jun 2021 05:00 PM (IST)
बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा फैसले लेते हुये अपने दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इनमें विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राम अचल राजभर हैं. पंचायत चुनाव के दौरान इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है. वहीं बीएसपी ने इन पर पार्टी के कार्यक्रमों में भी जाने पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि दोनों ही बीएसपी सुप्रीमो के बेहद करीबी थे. वहीं, शाह आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली विधान मंडल का नेता बनाया गया है.