Brahmin vote के लिए BSP की कवायद तेज, UP Election में बदलेंगे समीकरण?
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 09:22 AM (IST)
बहुजन समाज पार्टी ने 2007 वाले फार्मूला की तर्ज पर ब्राह्मण राग छेड़ दिया है. प्रयागराज में गंगा आरती में सतीशचंद्र मिश्रा का शामिल होना इसी रणनीति के तहत देखा जा रहा है.