Bihar में पुल टुटना अब आम बात हो गया है : Tejashwi Yadav | Exclusive
ABP News Bureau | 16 Jul 2020 01:39 PM (IST)
बिहार में बारिश ने तबाही मचा रखी है, नदियां उफान पर हैं और इसी बीच गोपालगंज में एक पुल ढह गया, और इसी के साथ इस शुरू हो गयी सियासत, क्योंकि 263 करोड़ की लागत इस पुल को बनाने में लगी थी, और उद्घाटन के सिर्फ 29 दिनों के भीतर पुल ने जवाब दे दिया, तेजस्वी यादव ने इस पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं