BMP के जवान जर्जर हालत में रहने को मजबूर, हथियार और बिस्तर तक पहुंचा बारिश का पानी
ABP News Bureau | 30 May 2021 06:08 PM (IST)
बिहार में BMP के जवानों की स्थिति दयनीय है. पटना में BMP के कैंप में पानी घुसने से स्थिति यह हो गई कि हथियारों और बिस्तरों तक बारिश का पानी पहुंच गया. देखिये यह रिपोर्ट.