BMC के खिलाफ नगर सेवकों का आंदोलन, कहा- अब तक साफ नहीं किये Cyclone Tauktae से गिरे पेड़
ABP News Bureau | 19 May 2021 11:26 AM (IST)
मुंबई में चक्रवात तौकते के प्रभाव से अंधेरी ईस्ट इलाके के, 'के ईस्ट' वार्ड ऑफिस मे नगरसेवक अभिजित सामंत अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन पर बैठे हैं. उनका कहना है के बीएमसी ने 'के ईस्ट' वार्ड मे गिरे हुए पेड़ों को अबतक साफ नही किया है.