Bengal में 'पोरिबर्तन' हो रहा है और दीदी का जाना तय है- Ravi Kishan ने किया BJP की जीत का दावा
एबीपी न्यूज़ | 19 Feb 2021 01:24 AM (IST)
रवि किशन ने पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. रवि किशन ने कहा कि एक्जिट पोल भले बीजेपी को पीछे और टीएमसी को विजेता घोषित कर रहे हों, मगर उन्हें ग्राउंड से तमाम लोगों से इनपुट मिल रहा है कि इस बार परिवर्तन होनेवाला है और ममता दीदी जानेवाली हैं.