Rahul Gandhi की ललकार, BJP का पलटवार
एबीपी न्यूज़ | 14 Feb 2021 09:45 AM (IST)
राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा खत्म हो गया.... दो दिन के इस दौरे में राहुल जहां गए वहां सिर्फ किसानों की ही बात की.... राहुल ने लगभग हर मंच से बीजेपी सरकार पर हमला बोला.... जवाब में बीजेपी भी कहां शान्त रहने वाली थी... दोनों तरफ से बयानबाजी का नया दौर शुरू हो गया है.....