BJP के निशाने पर हैं देशभर की क्षेत्रीय पार्टियां, देखिए क्यों?
एबीपी न्यूज़ | 19 Dec 2020 10:34 PM (IST)
क्या बीजेपी सियासत की पिच पर रोहित शर्मा के अंदाज में बैटिंग कर रही है? क्या टीम कांग्रेस की कप्तानी छोड़ चुके राहुल गांधी को सचिन तेदुलकर से सबक लेने की जरुरत है? क्या अंपायर की भूमिका निभा रही टीआरएस, बीजेडी जैसी पार्टियों के लिए विराट कोहली के अदाज में बैटिंग करने का समय आ गया है?
अगर हम लोकसभा चुनावों को टैस्ट मैच मानें, विधानसभा चुनावों को रणजी तो म्यूनिसिपल्टी के चुनाव को क्या कहेंगे .....क्लब क्रिकेट मैच! लेकिन बीजेपी ने हैदराबाद में मेयर का चुनाव भी लोकसभा की तरह लड़ा. टीआरएस और औवेसी की पिच पर उतरकर रोहित शर्मा स्टाइल में बैटिंग की .
अगर हम लोकसभा चुनावों को टैस्ट मैच मानें, विधानसभा चुनावों को रणजी तो म्यूनिसिपल्टी के चुनाव को क्या कहेंगे .....क्लब क्रिकेट मैच! लेकिन बीजेपी ने हैदराबाद में मेयर का चुनाव भी लोकसभा की तरह लड़ा. टीआरएस और औवेसी की पिच पर उतरकर रोहित शर्मा स्टाइल में बैटिंग की .