BJP MLC का आरोप- Nitish Kumar ने करवाया शराब घोटाला, भिजवाऊंगा जेल
ABP News Bureau | 03 Jun 2021 07:00 PM (IST)
सिवान से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद जेडीयू के नेताओं ने नाराजगी जाहिर भी की थी और इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी शिकायत की थी. इससे पहले फिर एक बार बीजेपी एमएलसी का विवादित बयान सामने आ गया था कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. वो मुख्यमंत्री को जेल भिजवा कर दम लेंगे, चाहे अंजाम जो भी हो.