JNU पर BJP नेता Manoj Tiwari का करारा जवाब, अगर किसी रोजा रखने वाले के साथ ये होता तो ?
ABP News Bureau | 11 Apr 2022 04:12 PM (IST)
JNU में रामनवमी के दिन हुए मारपीट पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मारपीट को सही नहीं ठहराया जा सकता पुलिस जांच कर रही है जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर इसी तरह से माहौल खराब किया जाएगा तो अनेकता में एकता कैसे बचेगी, रामनवमी में अगर एक दिन मांस खाने वाले लोग मांस नहीं खाएंगे तो अनेकता में एकता कैसे बचेगी. कुछलोगों ने कहा कि हम नॉनवेज खाते हैं अब अगर आप उन्हीं के सामने खाएंगे तो ये अच्छी बात नहीं हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे कि आप किसी रोजा रखने वाले व्यक्ति जबरदस्ती कुछ खिला दें ये कैसी स्वतंत्रता है.