BJP ने देश की जनता के साथ धोखा किया, जहां हमारा घर है हम वहीं बैठे हैं: Jayant Chaudhary | UP Polls
ABP News Bureau | 27 Jan 2022 01:39 PM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से पहले बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को साथ आने का न्योता दिया. हालांकि चौधरी ने लगे हाथ इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जयंत चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाऊंगा. यह परीक्षा की घड़ी है. भाईचारा होगा तो सभी को फायदा होगा. कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी यूपी में जाट वोटों को साधने के लिए इलाके के जाट नेताओं से बैठक की थी.