BJP CM Announcement: जल्द खत्म होने वाला है तीनों राज्यों के सीएम पर कंफ्यूजन | Election 2023
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2023 07:44 AM (IST)
राजस्थान की राजनीति में महारानी के नाम से मशहूर वसुंधरा राजे की सियासत पर इन दिनों ग्रहण लगा हुआ है. दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे पिछले एक साल से पार्टी में हाशिए पर हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें साइडलाइन ही रखा गया. अब जबकि पार्टी भारी बहुमत से जीती है तो भी पार्टी ने उन्हें सीएम का विकल्प नहीं माना है.