Rahul Gandhi के बयान पर BJP का पलटवार : राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए
एबीपी न्यूज़ | 12 Jun 2020 04:43 PM (IST)
हर बीतते दिन के साथ कोरोना और खतरनाक होता जा रहा है. ये अपने चरम पर कब पहुंचेगा, कोई नहीं जानता. लेकिन अब राजनीति गरम हो रही है. फिलहाल कहीं कोई चुनाव नहीं हैं, लेकिन बीजेपी बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल रैलियां कर रही है. गुजरात और राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए खेल शुरू हो चुका है. गुजरात में विधायक इस्तीफा दे रहे हैं तो राजस्थान में विधायकों को होटलों में कैद किया जा रहा है. संख्या बल न होने के बाद भी बीजेपी को राजस्थान में दो राज्यसभा सीट चाहिए तो गहलोत अपने विधायकों को बचाने के लिए बाड़ेबंदी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच सब इस बात को भूल गए हैं कि ये वक्त कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का है, राजनीति का नहीं. लोग ज़िंदा रहेंगे तो खूब राजनीति होगी.