बुजुर्ग की मौत पर BJP-TMC में टकराव, आरोपों के रंग में कौन होगा बदरंग? | Masterstroke
एबीपी न्यूज़ | 29 Mar 2021 10:18 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोभा मजूमदार की मौत हो गई, करीब एक महीने पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि 85 साल की शोभा मजूमदार को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पीटा है.