किसी भी राजनेता का पुतला Cricket Ground में लगाना उचित नहीं : Bishan Singh Bedi
ABP News Bureau | 23 Dec 2020 02:15 PM (IST)
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने DDCA की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने का एलान किया है...डीडीसीए के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा को फिरोज शाह कोटला मैदान में लगाए जाने के विरोध में बेदी ने DDCA से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है...बेदी ने कोटला मैदान में बने स्टैंड से अपना नाम हटाने की भी मांग की है