ये बिल किसान विरोधी है, काला क़ानून है, किसानों के पेट और पीठ दोनों पर लात मारने वाला : Sanjay Singh
एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2020 01:37 PM (IST)
मंडियाँ बंद हो जाएँगी, एमएसपी ख़त्म हो जाएगी किसान को उसके हाल पर छोड़ देना चाहती है सरकार और ऐसा सिर्फ़ उन्हीं अम्बानी और अड़ानी जैसे पूँजीपतियों के लिए क्योंकि भंडारण की भी लिमिट भी ख़त्म की जा रही है यानी काला बाज़ारी को वैध किया जा रहा है.