Bihar चुनाव से पहले KC Tyagi ने कहा, JDU का गठबंधन BJP से है, LJP खुद को NDA से बाहर रखती है
ABP News Bureau | 08 Sep 2020 12:04 PM (IST)
Bihar चुनाव से पहले KC Tyagi ने कहा, 2005 में रामविलास जी अलग हम से चुनाव लड़े, 2010 में अलग चुनाव लड़े और 2015 में अलग चुनाव लड़े और 2020 में अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. तो बिहार एनडीए का वो हिस्सा हैं ऐसा कहीं भी बीजेपी और जेडीयू के बीच में दस्तावेज़ मौजूद नहीं है. वो खुद बिहार एनडीए से अपने आप को अलग रखते हैं.
भारतीय जनता पार्टी जो हमारे मित्र पार्टी है उनका और हमारा गठबंधन है और वह लंबे समय से है. लोकसभा में तो यह 1998 से शुरू हो गया था. तीनों विधानसभा के चुनाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़े गए हैं और इस बार भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़े जाएंगे ऐसा मोदी जी, अमित शाह जी और नड्डा जी ने कई बार कहा है.
भारतीय जनता पार्टी जो हमारे मित्र पार्टी है उनका और हमारा गठबंधन है और वह लंबे समय से है. लोकसभा में तो यह 1998 से शुरू हो गया था. तीनों विधानसभा के चुनाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़े गए हैं और इस बार भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़े जाएंगे ऐसा मोदी जी, अमित शाह जी और नड्डा जी ने कई बार कहा है.