नागरिकता कानून पर मोदी की सुनेंगे नौजवान ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 12 Jan 2020 07:04 PM (IST)
बहुत हुआ नागरिकता पर विवाद. विरोध और समर्थन के बीच नागरिकता कानून लागू हो चुका है. अब तो घड़ी आ चुकी है उन लोगों को नागरिकता मिलने की जो जरूरतमंद हैं. नागरिकता चली जाएगी-ये भय और भ्रम दूर नहीं हुआ है इसलिए विरोध थम नहीं रहा है. कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बहुत से छात्रों ने विरोध का मोर्चा संभाला हुआ है. आज कोलकाता में बेलूर मठ में स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पीएम मोदी युवाओं से संवाद किया. समझाया कि युवा हो तो समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ. सवाल ये है कि क्या मोदी की बात समझकर नागरिकता वाली भय और भ्रम की समस्या सुलझाने के लिए आगे आएंगे नौजवान?