शरजील इमाम जैसे लोगों की सोच पर कैसी लगेगी लगाम?
ABP News Bureau | 27 Jan 2020 11:24 PM (IST)
भारत की बात में आज बात उनकी जो देश का ही खाते हैं, देश के ही टैक्स में पढ़ते हैं और देश को ही तोड़ने की बात करते हैं, ऐसा ही काम जेएनयू के एक पीएचडी स्कॉलर शरजील इमाम ने किया है, शरजील इमाम वो नाम है जो पिछले तीन दिनों से सुर्खियों के आइने में आंखें डालकर खड़ा है और देश की नजर उस पर है, असम को भारत से तोड़ने की बात करने वाला अब तक फरार है और दिल्ली के चुनावी मौसम में ये मुद्दा बड़ा ही मारक बन गया है.