Mamata Banerjee के ‘दुआरे-दुआरे सरकार' अभियान पर BJP ने साधा निशाना, डेटा चोरी का लगाया आरोप
एबीपी न्यूज़ | 25 Dec 2020 01:42 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होंगे और चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी अभी से नजर आ रही है. इसी के तहत ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार को ‘दुआरे-दुआरे पश्चिमी बोंगो सरकार’ (दरवाजे पर सरकार) अभियान का आगाज किया. टीएमसी का यह अभियान 1 दिसंबर से 30 जनवरी तक यानी चुनाव की घोषणा होने तक जारी रहेगा.