Mukul Roy के TMC में शामिल होने पर बंगाल से BJP सांसद ने दी यह प्रतिक्रिया
ABP News Bureau | 11 Jun 2021 08:15 PM (IST)
मुकुल रॉय के बीजेपी से वापस टीएमसी में शामिल होने पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि किस पार्टी या विचारधारा से जुड़ना है यह उनका व्यक्तिगत निर्णय या मजबूरी हो सकते हैं. लेकिन बिस्ता ने यह भी कहा कि आज की तारीख में टीएमसी बंगाल से व्यक्तिगत निर्णय करने की आजादी को छीनना चाहती है.