बरेली वालों का जिया, किस पार्टी पर है ललचाया, सुनिए जनता का जवाब | चुनावी चौपाल | UP Polls
ABP News Bureau | 29 Jan 2022 02:27 PM (IST)
फिल्मी गानों में अपने झुमको के लिए मशहूर बरेली के लोग झुमके की शिकायत कर रहे हैं. उनका कहना है कि झुमके के लिए मशहूर है तो फैक्ट्रियां होती तो रोजगार मिलता. एक तरफ जहां भाजपा की नीतियों से खुश लोग सारी सीट बीजेपी की आएगी यह कह रहे हैं तो सपा समर्थक सपा की एकतरफा जीत और अपने भैया अखिलेश के मुख्यमंत्री करने की बात कर रहे हैं.