Babri Verdict: Uma Bharti के वकील ने वह दलीलें बताई जिसे आधार मान आरोपियों को बरी किया
ABP News Bureau | 30 Sep 2020 05:49 PM (IST)
सुभाष ओझा ने कहा कि अदालत में पेश किए गए कैसेट, अखबार और फोटो से कहीं पर साबित नहीं हो रहा था कि इन बड़े नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया.. उल्टा यह लोग तो लोगों को शांत कर रहे थे..