Ayodhya vs 'अब्बा जान': क्या UP Election में ध्रुवीकरण की जबरदस्त कोशिश जारी है? | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 13 Sep 2021 09:02 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में चुनावी घंटी बजने लगी है. एक तरफ सारे राजनीतिक दल अयोध्या की तरफ रुख कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर अब्बाजान वाले बयान से हमला बोला है. क्या अयोध्या और अब्बाजान के जरिए यूपी के चुनाव में तगड़े ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही है? इसको जानने के लिए देखिए हमारी खास रिपोर्ट...