सरयू की जुबानी Ayodhya की कहानी
shubhamsc | 10 Nov 2019 10:00 PM (IST)
अयोध्या की धरती कितनी पावन होगी सोचिये जहां राम तो आएं ही जैन समुदाय के आदिनाथ सहित पांच तीर्थंकरों का जन्म भी यहीं हुआ, सिखों के गुरु नानक देव जी, गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविंद सिंह जी के कदम भी इस पावन धरती पर पड़े और हजरत आदम और हव्वा के बेटे हजरत शीश भी अयोध्या की गोद हमेशा हमेशा के लिये सो गए.