Assam Election: Rahul Gandhi से लेकर Manmohan Singh तक पर बरसे JP Nadda, कहा- उनकी राजनीति अवसरवादी
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 10:06 AM (IST)
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने असम चुनाव को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की जानकारियां बहुत सीमित हैं, उनको असम की संस्कृति का ज्ञान थोड़ा कम है. अवसरवादी राजनीति करने वाले लोगों और डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है तो ऐसे लोग बदरुद्दीन को ही पकड़ के चलेंगे. कांग्रेस पार्टी जहां भी जाएगी घोटाला करेगी. इनको सेवा का 'स' भी टच नहीं करता है, ये ही इनका इतिहास रहा है. ये इतना उद्देश्यविहीन प्रोजेक्शन देते हैं कि वो कांग्रेस के मानसिक दिवालियेपन की कहानी कहता है.