WB Elections 2021 : गोत्र विवाद पर Asaduddin Owaisi का Tweet - ना शांडिल्य हूं, ना ही जनेऊधारी
एबीपी न्यूज़ | 31 Mar 2021 06:03 PM (IST)
बंगाल में चुनाव के बीच ममता बनर्जी के गोत्र वाले बयान पर जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी नेताओं के हमले के बीच एआईएमआईएम नेता ओवैसी की भी एंट्री हो गयी है. ओवैसी ने भी ममता बनर्जी पर अपना गोत्र बताने को लेकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि मेरे जैसे लोगों का क्या होना चाहिए जो ना शांडिल्य हैं और ना ही जनेऊधारी.