56 इंच के सीने को Kejriwal ने दिया चैलेंज ! | पोल खोल
ABP News Bureau | 27 Mar 2022 01:04 PM (IST)
दो दिन से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक...सब जगह दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ही छाये हुए हैं. छाये क्या हुए हैं...छाने के बाद बरस भी रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में उप-राज्यपाल के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए केजरीवाल जी ने क्या-क्या नहीं बोला...क्या-क्या चैलेंज नहीं दिया! चुनाव लड़ने के चैलेंज से लेकर 56 इंच साबित करने का.