Arjun Singh Exclusive : 'एक चीज समझती हैं ममता, अगर नेताओं को पीटो तो कार्यकर्त्ता डरेगा' | WB Elections 2021
एबीपी न्यूज़ | 09 Apr 2021 11:00 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के चुनाव में हर तरह के विवाद देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. अर्जुन बोले 'हर चीज का एक लिमिट होता है और बंगाल में जेहादियों का एक ग्रुप बना के रखा गया है जो वोट को लूटते हैं.