'वसूली कांड' में गई देशमुख की कुर्सी, दिलीप पाटिल होंगे महाराष्ट्र के गृह मंत्री | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 05 Apr 2021 10:58 PM (IST)
वसूली कांड की आंच में आखिरकार महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी चली ही गई. अब दिलीप पाटिल महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री होंगे. अदालत से वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश होते ही देशमुख पहले शरद पवार से मिले और फिर इस्तीफे का ऐलान कर दिया.