Anant Kumar Hegde का Devendra Fadnavis के शपथग्रहण पर बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 02 Dec 2019 09:43 AM (IST)
महाराष्ट्र के सीएम अभी उद्धव ठाकरे हैं. इससे पहले 80 घंटे के लिए फडणवीस सीएम बने थे. बड़ा बवाल हुआ था. बवाल के बाद ये हुआ कि फडणवीस ने बिना कोई परीक्षा दिए सीएम का पद छोड़ दिया. सब के मन में ये सवाल चल रहा था कि आखिर सब जानते बूझते फडणवीस क्यों बने 80 घंटे के सीएम. अब बीजेपी के बड़े नेता अनंत हेगड़े ने खुलासा किया है कि केंद्र के 40 हजार करोड़ बचाने के लिए फडणवीस को 80 घंटे के सीएम बनना पड़ा. हेगड़े का दावा है कि इस पैसे पर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की बुरी नजर थी- 80 घंटे में इस पैसे का उचित इंतजाम कर दिया गया.