बंगाल के 'चैलेंज वॉर' में किसकी होगी जीत- ममता या शाह? नंदीग्राम सीट पर सियासत तेज | WB Polls 2021
एबीपी न्यूज़ | 20 Feb 2021 12:06 AM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में चैलेंज वॉर छिड़ा हुआ है. अपनी पार्टी के इन दोनों दिग्गजों पर चुनौतियों के वार पलटवार किए जा रहे हैं, जिसमें एक अहम मुद्दा है कि ममता सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ती हैं या नहीं. दूसरा मुद्दा ममता के भतीजे बनाम शाह के बेटे का है. और तीसरा मुद्दा जय श्रीराम के नारे का है.