कांग्रेस, पाकिस्तान की भाषा एक जैसी क्यों?- Amit Shah
shubhamsc | 19 Jan 2020 08:22 AM (IST)
CAA के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह ने जब भारत माता के जयकारे लगाए तो हुबली की जनता जोश से भर उठी. जनता के जोश को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने उसी जोशीले अंदाज में एक बार फिर नागरिकता कानून पर पाकिस्तान और कांग्रेस की तुलना कर दी.