बंगाल सरकार मामले की जांच CBI को दे दे, सब साफ हो जाएगा- मंत्री पर हुए हमले पर बोले Amit Shah
एबीपी न्यूज़ | 19 Feb 2021 01:33 AM (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिंसा एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. बीजेपी सत्तारूढ़ टीएमसी पर कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और डराने के लिए हिंसा करने का आरोप लगा रही है. वहीं टीएमसी का कहना है कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ही हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल लोगों को नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा, ''पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. बीजेपी के 130 कार्यकर्ता मौत के घाट उतार दिए गए. एक भी केस ढ़ंग से नहीं चलाया गया. क्या समझते हैं कि ऐसे ही बच जाएंगे. बीजेपी की सरकार आने के बाद पाताल में भी छुपे होंगे तो उसे ढूंढ कर जेल भेजेंगे.''