'बंगाल में राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर है'- Amit Shah | Bengal Politics
एबीपी न्यूज़ | 20 Dec 2020 07:12 PM (IST)
बंगाल दौरे के आखिरी दिन अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की निंदा की. इसके लिए उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पर हुआ हमला सिर्फ नड्डा पर हमला नहीं, बंगाल में लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब को अपनी बात रखने का हक है. इस तरह की हिंसा से हम डरेंगे नहीं. जितना इस तरह का वातावरण बनाएं, हम उतनी मज़बूती से वापसी करेंगे.