Amit Shah ने Rajya Sabha में पेश किया Citizenship Amendment Bill, देश के मुसलमानों के लिए कही बड़ी बात
ABP News Bureau | 11 Dec 2019 01:04 PM (IST)
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश कर दिया गया है. सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ''इस बिल के पास हो जाने पर यातना का जीवन जी रहे लोगों को राहत मिलेगी और वह सम्मान का जीवन जी सकेंगे.'' शाह ने कहा कि विदेशों में अल्पसंख्यक कम हो रहे हैं. अमित शाह ने कहा है कि जो लोग कह रहे हैं कि हम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, मैं उन सब साथियों को कहना चाहता हूं कि हमने चुनाव के पहले ही ये इरादा देश के सामने रखा था, जिसे देश की जनता ने समर्थन दिया है.